Posts

Showing posts from May, 2021

समोसा और मेरी मोहब्बत😋

Image
चलो रूठ जाओ तुम मैं तुमको मनाता हूं तुम कोई जिद करो मैं पूरा करने में जान लगाता हूं बहुत दिन हो गए तारों की झुरमुट की चमके देखें तुम लिखो कोई गजल मैं उस गज़ल को गुनगुनाता हूं अभी तो वक्त है मुट्ठी में और जज्बात है दिल में चलो रूठ जाओ फिर से मैं तुम्हें फिर से मनाता हूं मेरे हाथों को थाम लो और फिर कोई जिद ना करो तुम दो कसम अपनी मैं वापस लौट आता हूं और भी है बहुत से होना आजमाने को बाकी रखो तुम हाथ दिल पर मैं तुमको अपनी धड़कन सुनाता हूं बहुत दिन हो गए मोहब्बत को खामोशी से निभाते हुए मुझे है तुमसे मोहब्बत है जताना भूल जाता हूं चलो रूठ जाओ फिर से मैं तुम्हें मनाता हूं